primeadda

आप सभी जानते होंगे राजस्थान की सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग में प्रोग्रामर पद के लिए 216 पदो के लिए वैकेंसी निकाली है। 

primeadda

A).एजुकेशन क्वालीफिकेशन:

अनिवार्य शैक्षणिक योग्यताएं-

1- बीई/बी.टेक/एम.एससी. इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार पर सूचना प्रौद्योगिकी या कंप्यूटर विज्ञान में या एम.सी.ए. भारत में कानून द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या सरकारी नीट या एम.टेक द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता। भारत में कानून द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान या इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार की सूचना प्रौद्योगिकी में डिग्री या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता|

सरकार या भारत में कानून द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से एम.बी.ए. (आईटी) या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता 

2- देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी का कामकाजी ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान।

उक्त पदों की अपेक्षित मैदाणिक अर्हता के अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हुआ हो या सम्मिलित होने वाला व्यक्ति भी आदम करने के लिए पात्र होगा, किन्तु उसे आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा से पूर्व शैक्षणिक अर्हता अर्जित करने का सबूत देना होगा

B).पे-मैट्रिक्स :

लेवल L-12 (Grade Pay -4800/-) नोट राज्य सरकार के नियमानुसार परिवीक्षाकाल में नियत मसिक वेतन (Fix Pay) देय होगा।

C).चयन प्रक्रिया:

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा। आवश्यकता पड़ने पर आग द्वारा उत्तरपत्रक/उतारपुस्तिका के मूल्यांकन में स्वोलिंग/मोडरेशन / नॉर्मलाईजेशन (सामान्धीकरण) पद्धति को अपनाया जा सकेगा। संबंधित सेवा नियम के नियम 25 के अनुसार आयोग द्वारा उपयुक्त पाये गए अभ्यर्थियों के नाम राज्य सरकार / नियुक्ति प्राधिकारी को अनुशंसित किए जायेंगे जो मेरिट क्रम में व्यवस्थित होंगे।


D). आवेदन:

दिनांक 01.02.2024 से दिनांक 01.03.2024 रात्रि 12-00 बजे तक sso id द्वारा कर सकते है  

इसी तरह के की और भी न्यूज़ और राजस्थान सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति एवं वैकेंसी ओके बारे में जानने के लिए, वह भारत सरकार द्वारा जारी वैकेंसियों के बारे में जानने के लिए हमारे ब्लॉग को विजिट करते रहे।